Representative Image
Petrol-Diesel Price Update: आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Prices) में गिरावट देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक, इस बार पेट्रोलियम मंत्रालय 1-2 रुपये से ज्यादा की कटौती की घोषणा कर सकता है। यह घोषणा अगले महीने मार्च में होने के आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो आने वाले त्योहारी सीजन में आम आदमी को राहत मिल सकती है।
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 6 से 11 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों से भी सपोर्ट देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, इंडियन ऑयल कंपनियां (OMC) भी प्रॉफिट में दिख रही हैं। इसके चलते ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, फ्यूल प्राइस सस्ते करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसके अलावा, ICRA की एक रिपोर्ट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की भी संभावना जताई गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल उत्पाद की तुलना में भारतीय तेल कंपनियों मुनाफे में हैं। इस हिसाब से देखें तो मार्जिन के आधार पर पेट्रोल पर लगभग 11 रुपए प्रति लीटर तक का फायदा दिख रहा है। वहीं, डीजल पर भी 6 रुपए प्रति लीटर तक का फायदा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: SpiceJet को झटका! दिल्ली HC का आदेश, 29 फरवरी तक दो कंपनियों को 20 लाख डॉलर चुकाए स्पाइजेट
बता दें कि सितंबर 2023 के बाद से पेट्रोल के मार्जिन में सुधार देखा गया है और डीजल में अक्टूबर 2023 के बाद से सुधार दिखा।
आज यानी गुरुवार (23 फरवरी) को तेल कंपनियों ने देश के मुख्य शहरों के लिए पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।
पेट्रोल 96.72
डीजल 89.62
पेट्रोल 106.31 रुपये
डीजल 94.24 रुपये
पेट्रोल 106.03 रुपये
डीजल 92.76 रुपये
पेट्रोल 96.23 रुपये
डीजल 89.42 रुपये
पेट्रोल 96.65 रुपये
डीजल 89.82 रुपये
पेट्रोल 96.58 रुपये
डीजल 89.75 रुपये
पेट्रोल 102.74 रुपये
डीजल 94.66 रुपये
यह भी पढ़ें: MakeMyTrip ने मजबूत वृद्धि की रिपोर्ट दी; सीईओ ने कहा- होमस्टे नई मगर संभावना वाली कैटेगरी
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम अपनी वेबसाइट पर जारी करती हैं। बता दें कि 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदलाव नहीं देखने को मिला है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं।
ग्राहक अपने शहर में पेट्रोल और डीजल दाम को चेक करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए भी रेट जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो फ्यूल प्राइस जानने के लिए आप RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं और अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप अपने फोन पर ही पेट्रोल और डीजल दाम जान सकेंगे।