कमोडिटी

प्रवीणा राय ने MCX के सीईओ का कार्यभार संभाला

एमसीएक्स ने शुक्रवार को बयान में बताया, राय ने 31 अक्टूबर को कार्यभार संभाला और उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 01, 2024 | 12:19 PM IST

प्रवीणा राय ने प्रमुख जिंस सूचकांक एमसीएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। एमसीएक्स ने शुक्रवार को बयान में बताया, राय ने 31 अक्टूबर को कार्यभार संभाला और उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

उन्होंने पी.एस. रेड्डी की जगह ली है जिनका पांच साल का कार्यकाल मई 2024 में पूरा हो गया था। एमसीएक्स में शामिल होने से पहले राय ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) में सीईओ के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने विपणन, व्यवसाय विकास, उत्पाद प्रबंधन और परिचालन रणनीति का नेतृत्व किया था।

एक अनुभवी बैंकिंग पेशेवर राय एचएसबीसी में एशिया प्रशांत के लिए भुगतान के क्षेत्रीय प्रमुख के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं। एमसीएक्स भारत का सबसे बड़ा जिंस डेरिवेटिव एक्सचेंज है।

First Published : November 1, 2024 | 12:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)