कमोडिटी

पंजाब के आलू किसान संकट में, पिछले साल के मुकाबले मिल रही एक चौथाई कीमत

Published by
भाषा
Last Updated- March 19, 2023 | 3:28 PM IST

पंजाब में आलू की काफी कम कीमतें मिलने से राज्य के किसानों को भारी नुकसान की आशंका हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में उनकी मदद करने का आग्रह किया है।

आलू उत्पादक किसानों के अनुसार, उन्हें उनकी फसल के लिए 4-4.50 रुपये प्रति किलो की कीमत मिल रही है, जबकि पिछले साल 17-18 रुपये कीमत मिली थी। अभी बेचने पर किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है। इसलिए वह इस उम्मीद में आलू को कोल्ड स्टोर में जमा कर रहे हैं, कि कुछ महीनों में आलू की कीमतों में कुछ सुधार होगा।

पंजाब में इस मौसम में 1.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की खेती की गई है, जिससे 31.50 लाख टन पैदावार हुई है। पंजाब बीज आलू का सबसे बड़ा उत्पादक है और वह पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार, असम, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आपूर्ति करता है।

किसानों के अनुसार, अन्य आलू उत्पादक राज्यों में भारी पैदावार के कारण कीमतें गिरी हैं।

First Published : March 19, 2023 | 3:28 PM IST