कमोडिटी

कारोबार के दौरान नए निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया 85.94 के नए निचले स्तर पर, हेजिंग और डॉलर की मांग ने बढ़ाया दबाव

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 09, 2025 | 11:14 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबारी सत्र के दौरान 85.94 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह थोड़ा सुधरकर 85.86 पर बंद हुआ जो कमोबेश एक दिन पहले के बंद भाव के समान है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों की ज्यादा हेजिंग गतिविधियों और डॉलर की भारी मांग के कारण डॉलर-रुपये में तीन महीने वाला नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड (एनडीएफ) पॉइंट नवंबर 2022 के बाद के सर्वोच्च स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

डॉलर में मजबूती बनी हुई है। निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शुल्क बढ़ाने और कर कटौती की उम्मीद के बीच 2025 में फेड ब्याज दरों में कम कटौती कर सकता है। ट्रंप के कदम से महंगाई बढ़ सकती है। डॉलर इंडेक्स बुधवार के 108.98 के मुकाबले बढ़कर 109.14 पर पहुंच गया।

First Published : January 9, 2025 | 11:14 PM IST