कमोडिटी

मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों के प्रोसेसिंग के लिए बन रही है दूसरी PLI योजना

उन्होंने कहा कि PLI योजना मंजूरी के चरण में है और इसमें 1,000 करोड़ रुपये का परिव्यय शामिल है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 05, 2023 | 5:44 PM IST

केंद्र सरकार श्रीअन्न (मोटे अनाज) आधारित खाद्य पदार्थों के प्रोसेसिंग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के दूसरे दौर की घोषणा करने वाली है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव अनीता प्रवीण ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि PLI योजना मंजूरी के चरण में है और इसमें 1,000 करोड़ रुपये का परिव्यय शामिल है।

PLI योजना के पहले दौर में 800 करोड़ रुपये की सहायता दी गई

प्रवीण ने यहां ICC के एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से कहा कि पिछले वित्त वर्ष में शुरू हुई PLI योजना के पहले दौर में 800 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय को पहले चरण में 30 इकाइयों से आवेदन मिले थे और योजना को पूरा अभिदान मिला था। अब हम 1,000 करोड़ रुपये की राशि वाली PLI योजना का एक और दौर शुरू करने की योजना बना रहे हैं और यह मंजूरी के चरण में है।’’

प्रवीण ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट को सहायता देने के लिए सरकार से मंत्रालय को 10,900 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इसमें से 800 करोड़ रुपये श्रीअन्न आधारित उत्पादों के लिए तय किए गए हैं।

First Published : September 5, 2023 | 5:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)