वर्ष 2022-23 के विपणन सत्र (marketing session) में देश का चीनी उत्पादन 3.45 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो साल भर पहले की अवधि की तुलना में 3.63 प्रतिशत कम है । उद्योग संगठन एआईएसटीए ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दुनिया में चीनी के प्रमुख उत्पादक देश, भारत में उत्पादन 2021-22 के विपणन सत्र के दौरान 3.58 करोड़ टन रहा। चीनी सत्र अक्टूबर-सितंबर तक होता है।
उत्पादन में गिरावट के अनुमान के कारण एआईएसटीए को उम्मीद है कि 2021-22 में 1.12 करोड़ टन की तुलना में इस सत्र में निर्यात लगभग 70 लाख टन कम रहेगा।