कमोडिटी

Sunflower oil: वायदा कारोबार से मिला सूरजमुखी तेल को दम

कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर 12 नवंबर को शुरू हुआ था कच्चे सूरजमुखी तेल का वायदा कारोबार। कारोबार शुरू होने के 4 कारोबारी दिनों के दौरान इसके वायदा भाव 5 फीसदी बढ़ चुके हैं

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- November 16, 2023 | 6:21 PM IST

वायदा बाजार में कच्चे सूरजमुखी तेल (Sunflower oil) को दम मिलता दिख रहा है। इस तेल का वायदा कारोबार शुरू होने के बाद से इसकी वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

दीवाली के दिन मुहूर्त कारोबार के दौरान ही कच्चे सूरजमुखी तेल का वायदा कारोबार शुरू हुआ था। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी इस तेल के वायदा भाव में तेजी जारी रह सकती है।

वायदा कारोबार शुरुआत के बाद से कच्चे सूरजमुखी तेल के भाव 5 फीसदी चढ़े

कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर दीवाली के दिन मुहूर्त कारोबार के समय 12 नवंबर को कच्चे सूरजमुखी तेल का वायदा कारोबार शुरू हुआ है।

कच्चे सूरजमुखी तेल का जनवरी अनुबंध शुरुआत वाले दिन 868 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, आज यह खबर लिखे जाने के समय 911 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस तरह कारोबार शुरू होने से 4 कारोबारी दिनों के दौरान इस तेल के वायदा भाव में करीब 5 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को तो इसने 931 रुपये के भाव का उपरी स्तर छू लिया था।

आगे भी तेजी जारी रहने के आसार

जानकारों के मुताबिक कच्चे सूरजमुखी तेल के वायदा भाव में आगे भी तेजी जारी रह सकती है। आईग्रेन इंडिया में कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान ने बताया कि कच्चे सूरजमुखी तेल का वायदा कारोबार अभी नया नया शुरू हुआ है। ऐसे में खरीदारों की इसकी दिलचस्पी है। शुरुआत के बीते 4 कारोबारी दिनों के दौरान ओपन इंटरेस्ट में बढोतरी देखी जा रही है। ऐसे में आगे भी खरीदार इसमें खरीद बढा सकते हैं।

अगले महीने तक जनवरी अनुबंध के भाव बढ़कर 950 रुपये तक जा सकते हैं। इस समय इस अनुबंध के भाव 910 रुपये प्रति क्विंटल है। हालांकि बुधवार को आई बड़ी तेजी के बाद आज इसके भाव में नरमी देखी गई। सूरजमुखी के बडे उत्पादक देश रूस व यूक्रेन में इसकी फसल कमजोर होने से भी लंबी अवधि में इसकी कीमतों में तेजी को बल मिल सकता है।

कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल कहते हैं कि इस समय दिसंबर अनुबंध 907 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। यह बढकर 923 रुपये तक जा सकता है। नीचे में भाव 875 रुपये तक आ सकते हैं। देश में वर्ष 2022—23 के दौरान बड़े पैमाने पर सूरजमुखी तेल का आयात हुआ है। उक्त तेल वर्ष में 30 लाख टन सूरजमुखी तेल का आयात हुआ है, जो इससे पहले वाले तेल वर्ष में आयात हुए 19.40 लाख टन से करीब 55 फीसदी ज्यादा है। इस तेल के आयात में भारी बढोतरी की वजह शून्य आयात शुल्क होना है।

First Published : November 16, 2023 | 6:21 PM IST