कमोडिटी

अगले कुछ महीनों में गेहूं के दाम गिरने की उम्मीद : आटा मिल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 17, 2023 | 7:58 PM IST

आटा मिल के प्रतिनिधियों के मुताबिक गेहूं के आटे के उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति में अगले कुछ महीनों के दौरान तेजी से गिरावट आएगी और आधे पर आ जाएगी। मिल के आटे में नरमी आनी शुरू हो गई है।

भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने दाम करने के लिए छह निविदाएं जारी की हैं। FCI ने 33.8 लाख टन गेहूं जारी किया है। कोरोना से पहले के साल 2019-20 में एफसीआई ने 36.3 लाख टन गेहूं बेचा था। इसने खुले बाजार में बेचने की योजना के तहत 2021-22 में 70.3 लाख टन गेहूं जारी किया था। इस साल छठी निविदा की बिक्री अंतिम हो सकती है।

इसका कारण यह है कि गेहूं की नई फसल की आवक अगले हफ्ते से 10 दिनों में मध्य प्रदेश, गुजराज से शुरू हो जाएगी। इसके बाद पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की फसल आएगी।

First Published : March 17, 2023 | 7:58 PM IST