कमोडिटी

Wheat Stock declaration: सरकार का बड़ा फैसला! एक अप्रैल से देनी होगी गेहूं के स्टॉक की जानकारी

केंद्र सरकार ने दिए गेहूं के सभी कारोबारी और प्रोसेसरों को हर शुक्रवार को गेहूं के स्टॉक की जानकारी देने के आदेश। 31 मार्च को खत्म हो रही है गेहूं पर लगी स्टॉक लिमिट।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- March 29, 2024 | 7:49 PM IST

केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को गेहूं की महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठा रही है। इसी के तहत केंद्र सरकार ने गेहूं की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कारोबारियों को इसके स्टॉक की जानकारी सरकारी पोर्टल पर देने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में उपभोक्ता मामले और खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है।

गेहूं स्टॉक की कब देनी होगी जानकारी?

मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा कि गया कि सभी राज्यों और संघ शासित राज्यों के कारोबारी/ थोक कारोबारी/खुदरा विक्रेता, बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेता और प्रोसेसर्स (Processors) को एक अप्रैल से गेहूं के स्टॉक की घोषणा करनी होगी।

इस स्टॉक की जानकारी हर शुक्रवार को सरकारी पोर्टल https://evegoils.nic.in/wheat/login पर अगले आदेश तक देनी होगी। इस आदेश में यह भी कहा गया कि सभी संबंधित वैधानिक संस्थाएं यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर स्टॉक की नियमित और उचित रूप से जानकारी प्रदान की जाए।

गेहूं पर लगी स्टॉक लिमिट कब हो रही है खत्म है?

केंद्र सरकार ने पिछले साल गेहूं के दाम नियंत्रित करने के लिए गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई थी। यह स्टॉक लिमिट 31 मार्च, 2024 को खत्म हो रही है। इसके बाद अब गेहूं का स्टॉक करने वालों को इसके स्टॉक की जानकारी सरकारी पोर्टल पर देनी होगी। गेहूं का स्टॉक करने वाली जो संस्था पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, वह खुद को पंजीकृत कर सकती है और प्रत्येक शुक्रवार को गेहूं व चावल के स्टॉक की जानकारी देना शुरू कर सकती है।

चावल स्टॉक की घोषणा करने से संबंधित निर्देश पहले से ही लागू है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग देश में कीमतों को नियंत्रित करने और सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गेहूं व चावल की स्टॉक स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है।

देश में इस समय कितना है गेहूं का स्टॉक?

देश में गेहूं का स्टॉक 7 साल के निचले स्तर पर चला गया है। एक मार्च, 2024 तक केंद्रीय पूल में गेहूं का स्टॉक 97 लाख टन था जबकि, पिछले साल 1 मार्च को यह आंकड़ा 116.7 लाख टन रहा था। 7 साल पहले एक मार्च, 2017 को केंद्रीय पूल में गेहूं का स्टॉक घटकर 94.20 लाख टन चला गया था। बफर नियमों के मुताबिक एक अप्रैल को यह 75 लाख टन होना चाहिए।

जानकारों के अनुसार केंद्रीय पूल में गेहूं का स्टॉक कम रहने की वजह बीते दो विपणन वर्ष में गेहूं के उत्पादन में कमी आना है। लेकिन अगले महीने से शुरू हो रहे नये विपणन वर्ष में गेहूं का स्टॉक बढ़ सकता है क्योंकि इस बार गेहूं का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। सरकार ने वर्ष 2024-25 में 300 से 320 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। वहीं, पिछले FY 2023-24 में करीब 260 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद की गई थी जबकि, लक्ष्य करीब 341 लाख टन था।

First Published : March 29, 2024 | 3:08 PM IST