कमोडिटी

Women’s Day: महिला दिवस पर पीएम मोदी का ऐलान, 100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

X पर लिखे पोस्ट में मोदी ने कहा है," महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 08, 2024 | 9:28 AM IST

LPG Price: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर X पर एक पोस्ट करके ये ऐलान किया है कि घरेलू सिलेंडर अब 100 रुपये सस्ते दाम पर मिलेगा। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महिला दिवस के मौके पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर में 100 रुपये की छूट देने का फैसला किया है।

X पर लिखे पोस्ट में मोदी ने कहा है,” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”

1 मार्च को, तेल कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की।

बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1,795.00 रुपये में मिल रहा था।

कोलकाता में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की संशोधित कीमतें 1,911.00 रुपये, मुंबई में 1,749.00 रुपये और चेन्नई में 1,960.50 रुपये थीं।

 

First Published : March 8, 2024 | 9:23 AM IST