कंपनियां

त्योहारी ‘सीजन सेल’ के पहले दिन Meesho पर 6.5 करोड़ लोग आए, ऑर्डर दोगुना

Meesho के सीईओ ने कहा कि कंपनी के ऐप डाउनलोड बिक्री से पहले लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गए और बिक्री के पहले दिन खरीद ऑर्डर की संख्या पिछले सत्र की तुलना में दोगुनी हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 29, 2024 | 9:32 AM IST

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स मंच मीशो ने शनिवार को कहा कि त्योहारों के दौरान ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए।

मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के ऐप डाउनलोड बिक्री से पहले लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गए और बिक्री के पहले दिन शुक्रवार को खरीद ऑर्डर की संख्या पिछले सत्र की तुलना में दोगुनी हो गई।

आत्रे ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “कल दोपहर दो बजे तक ही हम पिछले साल के पहले दिन दिए गए सबसे ज्यादा ऑर्डर को पार कर चुके थे। दिन के अंत तक यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई थी। पहले दिन लगभग 6.5 करोड़ ग्राहक मोबाइल ऐप पर आए।”

शोध कंपनी स्टैटिस्टा की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में भारतभर में ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या लगभग 25 करोड़ होने का अनुमान है और 2027 में यह बढ़कर 42.5 करोड़ हो सकती है।

First Published : September 29, 2024 | 9:32 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)