Representative Image
देशभर के हवाई अड्डों पर यात्रियों को हवाई अड्डा बैठक (एयरपोर्ट लाउंज) तक पहुंच में बाधा का सामना करना पड़ रहा है। अदाणी समूह की अनुषंगी कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने रविवार को कहा कि ड्रीमफॉक्स द्वारा सेवाओं को अचानक निलंबित करने के कारण ऐसा हो रहा है।
एएएचएल ने एक बयान में कहा कि वह बैंकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है, ताकि सेवाओं को तुरंत फिर से शुरू किया जा सके। बयान जारी किए जाने तक सेवाएं बहाल नहीं हुईं थीं।
एएएचएल देश में सात हवाई अड्डों – मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु का संचालन करती है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘भारत भर के हवाई अड्डों पर यात्रियों को बैठक तक पहुंच में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सेवाओं को अप्रत्याशित रूप से निलंबित करने के कारण हुआ, जो कई बैंकों के साथ साझेदारी में बैठक पहुंच देती है।’’
एएएचएल ने कहा कि वह सेवाओं को तत्काल बहाल करने के लिए बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है।