कंपनियां

बिहार में 28,000 करोड़ का निवेश करेगा अदाणी समूह, ऊर्जा और सीमेंट क्षेत्रों में बढ़ाएगा कदम

1,980 मेगावाट के अत्याधुनिक बिजलीघर और सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना, 12,000 नौकरियों की उम्मीद

Published by
भाषा   
Last Updated- December 20, 2024 | 9:57 PM IST

उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाला अदाणी समूह बिहार में अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने के साथ सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाने, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक क्षेत्र में करीब 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

अदाणी समूह आक्रामक रूप से बिहार में कारोबार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है। समूह एक तरफ अपने मुख्य कारोबार का विस्तार कर रहा है जबकि दूसरी तरफ उसे नये अवसरों की तलाश भी है। प्रणव अदाणी ने कहा, ‘हम बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के रास्ते भी तलाश रहे हैं। हमारी योजना अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने की है। इसके लिए हम लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’

अदाणी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन-पूर्व चरण में करीब 12,000 नौकरियां सृजित होंगी जबकि परिचालन शुरू होने पर लगभग 1,500 कुशल रोजगार पैदा होंगे।’हालांकि उन्होंने प्रस्तावित बिजलीघर की क्षमता और उसकी जगह के बारे में जानकारी नहीं दी। लेकिन ‘अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्लांट’ यानी अत्याधुनिक बिजलीघर 1,980 मेगावाट क्षमता के हो सकते हैं। ये संयंत्र बिजली उत्पादन करने के लिए कोयले का इस्तेमाल करते हैं।

बिहार में वर्तमान में बिजली उत्पादन क्षमता की कमी है। इसकी क्षमता 6,400 मेगावॉट है जबकि मांग 8,000 मेगावॉट से अधिक है। ऐसे में प्रस्तावित संयंत्र न केवल राज्य में बिजली की मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने में मदद करेगा बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी बिजली की आपूर्ति करेगा।

First Published : December 20, 2024 | 9:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)