कंपनियां

Adani Stocks : अदाणी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट

Published by
भाषा
Last Updated- March 28, 2023 | 6:57 PM IST

अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान अदाणी एंटरप्राइजेज को हुआ।

कंपनी का शेयर सात प्रतिशत टूट गया। बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.06 प्रतिशत नीचे आ गया। अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 5.66 प्रतिशत, अदाणी पावर में पांच प्रतिशत, अदाणी ट्रांसमिशन में पांच प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में पांच प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस में पांच प्रतिशत तथा अदाणी विल्मर में 4.99 प्रतिशत का नुकसान रहा।

एनडीटीवी का शेयर 4.99 प्रतिशत, एसीसी 4.22 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स 2.91 प्रतिशत नीचे आया। दिन में कारोबार के दौरान समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए।

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40.14 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 57,613.72 अंक पर आ गया। अदाणी समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में दो कारोबारी सत्रों में सामूहिक रूप से 80,096.75 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

First Published : March 28, 2023 | 6:57 PM IST