आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल के निदेशक मंडल ने बुधवार को तरजीही शेयरों और पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाने की मंजूरी दे दी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
27.5 करोड़ डॉलर के तरजीही इश्यू में प्रवर्तक समूह 15 करोड़ डॉलर निवेश करेंगे जबकि फिडेलिटी का निवेश 12.5 करोड़ डॉलर होगा। प्रवर्तक की भागीदारी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 17.5 फीसदी प्रीमियम पर होगी। यह वैल्यू क्रिएशन की कंपनी की क्षमता को लेकर दृढ़ विश्वास का संकेत देता है।
तरजीही आवंटन में फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स अपने फंडों फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड, फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ कोमिंगलेड पूल, फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ के-6 फंड, फिडेलिटी सीरीज ब्लू चिप ग्रोथ फंड आदि के जरिये आवेदन करेगी।
बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिये 22.5 करोड़ डॉलर के इक्विटी शेयर जारी करने की भी इजाजत दी है जिससे कुल रकम 50 करोड़ डॉलर हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि जुटाई गई संयुक्त रकम कंपनी का ऋण कम होगा और उसे अपनी वृद्धि की रणनीति को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।