कंपनियां

Aditya Birla Fashion को 50 करोड़ डॉलर जुटाने की मंजूरी मिली

तरजीही शेयर और क्यूआईपी के जरिए जुटाई गई रकम से कंपनी अपने ऋण को कम करेगी और वृद्धि की रणनीति को तेज गति देगी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 15, 2025 | 11:08 PM IST

आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल के निदेशक मंडल ने बुधवार को तरजीही शेयरों और पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाने की मंजूरी दे दी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

27.5 करोड़ डॉलर के तरजीही इश्यू में प्रवर्तक समूह 15 करोड़ डॉलर निवेश करेंगे जबकि फिडेलिटी का निवेश 12.5 करोड़ डॉलर होगा। प्रवर्तक की भागीदारी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 17.5 फीसदी प्रीमियम पर होगी। यह वैल्यू क्रिएशन की कंपनी की क्षमता को लेकर दृढ़ विश्वास का संकेत देता है।

तरजीही आवंटन में फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स अपने फंडों फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड, फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ कोमिंगलेड पूल, फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ के-6 फंड, फिडेलिटी सीरीज ब्लू चिप ग्रोथ फंड आदि के जरिये आवेदन करेगी।

बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिये 22.5 करोड़ डॉलर के इक्विटी शेयर जारी करने की भी इजाजत दी है जिससे कुल रकम 50 करोड़ डॉलर हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि जुटाई गई संयुक्त रकम कंपनी का ऋण कम होगा और उसे अपनी वृद्धि की रणनीति को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

First Published : January 15, 2025 | 11:08 PM IST