कंपनियां

Maruti-Audi के बाद Tata Motors भी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, जानें कब से होंगी महंगी

इसके साथ ही टाटा मोटर्स मारुति सुजुकी इंडिया और ऑडी जैसी कंपनियों में शामिल हो गयी है, जिसने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनायी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 27, 2023 | 7:49 PM IST

देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki के बाद अब घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ा सकती है।

टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में अगले साल जनवरी से बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी।

टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘‘हम अगले साल जनवरी से अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी।’’

टाटा मोटर्स के वाहनों में हैचबैक कार टियागो से लेकर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सफारी तक शामिल हैं। इनकी कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख के बीच है।

मारुति और ऑडी की वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना

इसके साथ ही कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki Cars Price) और ऑडी जैसी कंपनियों में शामिल हो गयी है, जिसने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनायी है।

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी।

ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी।

एक जनवरी से महंगी हो जाएंगी मारुति की गाड़ियां

इसके अलावा देश की सबसे बड़ी पैसेनजर कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह अपने कारों की कीमत बढ़ाएंगी।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि लगातार बढ़ रही लागत को देखते हुए कंपनी यह कदम उठा रही है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि किस मॉडल के दाम कितने बढ़ाये जाएंगे और लेकिन यह पक्का है कि अगले साल की पहली तारीख से मारुति की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी।

भारतीय बाजार में मारुति 4 लाख रुपये से शुरू होने वाली आल्टो से लेकर इनविक्टो जैसी मिड एसयूवी गाड़ी भी बेचती है। इससे पहले मारुति ने इस साल 1 अप्रैल को अपनी सभी गाड़ियों के सभी मॉडल की कीमतों को 0.8 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था।

(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : November 27, 2023 | 7:25 PM IST