कंपनियां

Air India दिल्ली और बेंगलूरु हवाईअड्डों पर लगाएगी टैक्सीबोट, बचेंगे हजारों टन ईंधन

Published by
भाषा
Last Updated- April 13, 2023 | 10:30 PM IST

विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने A320 विमान बेड़े के लिए दिल्ली और बेंगलूरु हवाईअड्डों पर टैक्सीबोट का संचालन शुरू करेगी। माना जा रहा है कि इससे तीन साल में 15,000 टन तक विमान ईंधन बचाया जा सकता है।

गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, विमानन कंपनी ने टैक्सीबोट का संचालन शुरू करने के लिए KSU Aviation के साथ समझौता किया है।

टैक्सीबोट एक तरह से रोबोटिक उपकरण है जो विमान के अगले हिस्से को लैंड करने में काम करता है। यह विमान के लैंड होने के बाद उसे एयरपोर्ट टर्मिनल दरवाजे से टैक्सी मिलने वाले स्थान तक खींचकर ले जाने का काम करता है। इस दौरान विमान का इंजन बंद होता है, जिससे ईंधन की बचत होती है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘टैक्सीबोट अपनाने से तीन साल में लगभग 15,000 टन विमान ईंधन बचाया जा सकता है।’

एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि विमानन कंपनी परिचालन को पर्यावरण अनुकूल बनाने तथा अपने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के तरीकों की लगातार तलाश कर रही है।

First Published : April 13, 2023 | 6:01 PM IST