कंपनियां

Adani group की सीमेंट संपत्तियों का विलय करेगी अंबुजा सीमेंट्स

फिलहाल अदाणी एंटरप्राइजेज के पास अदाणी सीमेंटेशन में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके बदले अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज में उसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 27, 2024 | 10:53 PM IST

अदाणी समूह (Adani Group) ने अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के अंतर्गत आने वाली अपनी सीमेंट परिसंपत्तियों के लिए विलय एवं स्वामित्व के पुनर्गठन की घोषणा की है।

इस योजना के तहत अदाणी सीमेंटेशन का विलय अंबुजा में किया जाएगा, जबकि अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज अंबुजा सीमेंट्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। अंबुजा सीमेंट्स परिसंपत्तियों के बदले अदाणी एंटरप्राइजेज को शेयरों की पेशकश करेगी।

फिलहाल अदाणी एंटरप्राइजेज के पास अदाणी सीमेंटेशन में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके बदले अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज में उसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘प्रस्तावित लेनदेन के तहत अंबुजा अदाणी एंटरप्राइजेज को अपने शेयर जारी करेगी।’ कंपनी ने कहा कि अदाणी सीमेंटेशन के हरेक शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर जारी किए जाएंगे।

इस प्रकार, अदाणी सीमेंटेशन के 50 हजार शेयरों के लिए अ्रबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। गुरुवार को अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 660.55 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : June 27, 2024 | 10:39 PM IST