कंपनियां

Auto Sales May 2023: यात्री वाहनों की थोक बिक्री 13.54 फीसदी बढ़कर 3,34,247 यूनिट रही

मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी सेगमेंट में वाहनों की थोक बिक्री में दोहरे अंकों में बढ़ी

Published by
भाषा   
Last Updated- June 13, 2023 | 12:36 PM IST

Auto Sales May 2023: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 13.54 फीसदी बढ़कर 3,34,247 यूनिट रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

SIAM के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में विनिर्माताओं ने डीलरों को यात्री वाहनों (PV) की 2,94,392 यूनिट भेजीं। इस दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14,71,550 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 12,53,187 यूनिट थी। इस तरह इसमें 17.42 फीसदी की वृद्धि हुई।

समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 48,732 यूनिट थी, जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 28,595 यूनिट था। SIAM ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन प्रेषण मई 2023 में 18,08,686 यूनिट इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,32,861 इकाई था।

SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी सेगमेंट में वाहनों की थोक बिक्री में दोहरे अंकों में बढ़ी।’ उन्होंने कहा कि इन रुझानों के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

First Published : June 13, 2023 | 12:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)