कंपनियां

Bajaj Consumer ने 108 करोड़ रुपये में ‘बंजारा’ ब्रांड खरीदा

'बंजारा' ब्रांड के साथ दक्षिण भारतीय बाजार में विस्तार की रणनीति, प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उत्पादों की मांग का उठाएगी फायदा

Published by
भाषा   
Last Updated- February 17, 2025 | 10:19 PM IST

दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर दक्षिण भारतीय बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धी विशाल पर्सनल केयर का 108.3 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर अधिग्रहण करेगी। विशाल पर्सनल केयर के पास बालों एवं त्वचा देखभाल ब्रांड ‘बंजारा’ का स्वामित्व है।

बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक मंडल ने पिछले शुक्रवार को हुई बैठक में दो चरणों में विशाल पर्सनल केयर में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। पहले चरण में 49 प्रतिशत और दूसरे चरण में शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जाएगी। बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड के पास बजाज आलमंड ड्रॉप्स ब्रांड का स्वामित्व है।

बीसीसीएल ने बयान में कहा, ‘अनुमानित लेनदेन मूल्य 120 करोड़ रुपये है, जिसमें उपक्रम मूल्य करीब 108.3 करोड़ रुपये बैठता है।’ इसमें कहा गया, यह कदम बीसीसीएल के भारतीय बाजारों में उपस्थिति बढ़ाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो प्राकृतिक तथा आयुर्वेदिक व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की बढ़ती मांग का लाभ उठाएगा।

बीसीसीएल के प्रबंध निदेशक जयदीप नंदी ने कहा, ‘विशाल पर्सनल केयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पांच दक्षिणी बाजारों में बीसीसीएल की उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। हमारे खंड में ‘बंजारा’ को शामिल करने से समूचे भारत में उभरते उपभोक्ताओं की सेवा करने की हमारी क्षमता बढ़ेगी, साथ ही भविष्य के विस्तार के लिए हमारे उत्पाद खंड को भी बढ़ावा मिलेगा।’

First Published : February 17, 2025 | 10:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)