कंपनियां

Bharti Airtel Q3 results: मुनाफा 91.5 फीसदी बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंचा, आय में भी 20 फीसदी का इजाफा

Published by
भाषा
Last Updated- February 07, 2023 | 6:30 PM IST

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 91.5 फीसदी बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय भी लगभग 20 फीसदी बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई। यह वृद्धि उसके पूरे पोर्टफोलियो के सतत प्रदर्शन को दर्शाती है।

बयान में कहा गया है कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (अपवाद वाली चीजों के बाद) तीसरी तिमाही में 91.5 फीसदी बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये रहा। वहीं यह अपवाद वाली चीजों से पहले 147 फीसदी की बढ़त के साथ 1,994 करोड़ रुपये रहा।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक (MD) गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों ने एक और तिमाही में सतत और प्रतिस्पर्धी वृद्धि हासिल की है। विट्टल ने कहा, ‘गुणवत्ता वाले ग्राहक हासिल करने की हमारी रणनीति की वजह से हमने तिमाही के दौरान 64 लाख 4G उपभोक्ता जोड़े हैं। तिमाही में हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) 193 रुपये रही है।’ पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 163 रुपये रहा था।

उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तक कंपनी की 5G सेवाएं सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएंगी।

First Published : February 7, 2023 | 6:02 PM IST