प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Bikaji Foods Q4 Results: भारत की तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स निर्माता कंपनी बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इस तिमाही में उसका समेकित मुनाफा 65.7 फीसदी घटकर 39.92 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 116.28 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
बिकाजी फूड्स की परिचालन आय मार्च तिमाही में लगभग स्थिर रही। इस बार कंपनी की कुल परिचालन आय 613.62 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 614.44 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी के कुल खर्चों में 20.71 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो इस तिमाही में 568.80 करोड़ रुपये हो गए। खर्चों में इस बढ़ोतरी ने कंपनी के मुनाफे पर असर डाला।
यह भी पढ़ें…Aditya Birla Capital Q4 Results
वित्त वर्ष 2025 (31 मार्च, 2025 को समाप्त) के लिए बिकाजी फूड्स का शुद्ध मुनाफा 26.23 फीसदी घटकर 194.34 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 263.46 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल समेकित आय में 12.6 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 2,654.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
बिकाजी फूड्स भारत की संगठित स्नैक्स इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर है और दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 712.70 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के इस प्रदर्शन से निवेशकों और बाजार विश्लेषकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बिकाजी फूड्स का कहना है कि वह भविष्य में अपने परिचालन को और मजबूत करने और बाजार में अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए काम कर रही है।