कंपनियां

Bonus shares: 1 पर 1 शेयर फ्री दे रही ये रियल्टी कंपनी, छह महीने में 105% उछला भाव, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

कंपनी के बोर्ड ने 9 दिसंबर 2024 को 1:1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 22, 2025 | 6:14 PM IST

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए शानदार खबर दी है। कंपनी 1:1 बोनस शेयर देने जा रही है, यानी आपके पास जितने शेयर हैं, उतने ही और मिलेंगे। हालांकि, बुधवार को कंपनी के शेयर 3.33% गिरकर ₹220 पर बंद हुए। कंपनी का बाजार मूल्य ₹442.39 करोड़ तक पहुंच गया है।

बोनस शेयर की डिटेल्स

कंपनी के बोर्ड ने 9 दिसंबर 2024 को 1:1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी।

कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसके तहत 1 शेयर पर 1 अतिरिक्त बोनस शेयर जारी किया जाएगा। बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी 2025 तय की गई है। योग्य शेयरधारकों को ये बोनस शेयर 8 फरवरी 2025 तक उनके डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे।

बोनस शेयर क्या होता है?

बोनस शेयर कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को मुफ्त में दिए जाने वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं। इसे कंपनी का एक तोहफा माना जा सकता है। जब कंपनी अच्छा मुनाफा कमाती है और अपने शेयरधारकों को नकद डिविडेंड देने की बजाय उन्हें शेयर के रूप में फायदा देना चाहती है, तो वह बोनस शेयर जारी करती है। अगर आपके पास कंपनी के 10 शेयर हैं और कंपनी 1:1 बोनस शेयर देती है, तो आपको 10 और शेयर मुफ्त में मिलेंगे।

बोनस शेयर जारी होने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत कम हो जाती है, क्योंकि कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। लेकिन शेयरधारकों की कुल हिस्सेदारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता। लंबे समय में निवेशक बोनस शेयर से ज्यादा फायदा कमा सकते हैं, क्योंकि शेयर की संख्या बढ़ने से उनकी हिस्सेदारी बढ़ जाती है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी, “24 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। जो भी शेयरधारक इस तारीख तक रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।” बात करें कंपनी के स्टॉक की तो हाल ही में इसके शेयर जरूर करीब 4 फीसदी टूटे हैं लेकिन पिछले छह माह में इस स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published : January 22, 2025 | 6:04 PM IST