कंपनियां

BPCL Q2 Results: भारत पेट्रोलियम को हुआ 8501 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, रेवेन्यू में आई 9% की कमी

BPCL का ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 1.17 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 27, 2023 | 8:43 PM IST

भारत की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (FY24Q2) के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसने 8501 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 304 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

अगर तिमाही आधार पर बात करें तो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (FY24Q1) में कंपनी ने 10,644.30 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी घटकर 1.17 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था। कंपनी ने FY24Q1 में 1,28,263.56 रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू मार्जिन सितंबर तिमाही में 15.42 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 22.30 डॉलर प्रति बैरल था।

कैसा रहा आज का शेयर?

बता दें कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोशन के शेयर BSE पर आज 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 334.50 रुपये पर क्लोज हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 0.15 अंकों की गिरावट देखने को मिली। NSE पर आज कंपनी के शेयर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 334.85 रुपये पर बंद हुए।

First Published : October 27, 2023 | 7:55 PM IST