कंपनियां

BPCL, Tata Motors अपग्रेड चार्ट में टॉप पर, Zomato का खराब रहा प्रदर्शन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 23, 2023 | 7:34 PM IST

सरकार के स्वामित्व वाली तेल मार्केटिंग कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और चार पहिया निर्माता Tata Motors अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद वित्त वर्ष 2023 के लिए आय अपग्रेड चार्ट में टॉप पर हैं।

रियल्टी दिग्गज ओबरॉय रियल्टी और सीमेंट निर्माता एसीसी ने भी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने आय अनुमानों में इजाफा किया है।
ऐ​म्बिट इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बीपीसीएल अपग्रेड की मुख्य वजह वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में दर्ज किया गया अनुकूल वृहद परिदृश्य है, जिससे ​​स्थिर रिटेल ईंधन कीमतों के बावजूद मार्केटिंग लाभ को बढ़ावा मिला। जगुआर लैंड रोवर में अनुमान से बेहतर औसत बिक्री कीमत और घरेलू सीवी व्यवसाय के लिए एबिटा में तेजी से टाटा मोटर्स की रेटिंग में सुधार को बढ़ावा मिला।’
इस बीच, जोमैटो, इंडस टावर्स और आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) ने ज्यादा डाउनग्रेड दर्ज किए।
ऐ​म्बिट की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जोमैटो को डाउनग्रेड रेटिंग मुख्य वजह से कमजोर फूड डिलिवरी वृद्धि की वजह से दी गई। वहीं इंडस टावर्स के लिए डाउनग्रेड की वजह यह है कि वोडाफोन इंडिया की फंडिंग संबं​धित चुनौतियों से इंडस की लाभांश बढ़ाने की क्षमता पर दबाव पड़ रहा है। ABFRL में डाउनग्रेड मार्केटिंग खर्च में वृद्धि और नए व्यवसायों को हो रहे नुकसान पर आधारित है।’

First Published : February 23, 2023 | 7:34 PM IST