कंपनियां

Brigade Group: चेन्नई में 8 हजार करोड़ रुपये लगाएगा ब्रिगेड ग्रुप

ग्रुप ने चेन्नई के ऐतिहासिक माउंट रोड के पास ब्रिगेड आइकन रेजिडेंस पेश करने की भी घोषणा की है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 12, 2024 | 9:48 PM IST

रियल एस्टेट फर्म ब्रिगेड ग्रुप चेन्नई में 1.5 करोड़ वर्गफुट में फैले आवासीय, कार्यालय, खुदरा और आतिथ्य परियोजनाओं के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ग्रुप ने चेन्नई के ऐतिहासिक माउंट रोड के पास ब्रिगेड आइकन रेजिडेंस पेश करने की भी घोषणा की है।

आवासीय परियोजनाओं का सकल विकास मूल्य (जीडीवी) साल 2030 तक 13,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि ब्रिगेड आइकन शहरी जीवन में नए मादंड स्थापित करने के लिए आवासीय, खुदरा और कार्यालय खंड का मिश्रण पेश करेगा।

इस परियोजना की डिजाईन सिंगापुर की आर्किटेक्चर फर्म एसओजी डिजाइन ने तैयार किया है। ब्रिगेड आइकन का डिज़ाइन समकालीन होगा और चेन्नई की सांस्कृतिक पहचान और समृद्ध विरासत को दर्शाएगा।

ब्रिगेड ग्रुप ने चेन्नई में 50 लाख वर्गफुट से अधिक आवासीय, कार्यालय, आतिथ्य और खुदरा परियोजनाएं तैयार की हैं। चेन्नई की वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इसकी प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। पेरुंगुडी की परियोजना में 90 फीसदी से अधिक स्थान पट्टे पर दिए गए हैं और इसमें प्रमुख किराएदार रहते हैं।

कंपनी की सभी खंडों में 1.5 करोड़ वर्गफुट से अधिक की परियोजनाएं संभावित हैं, जिसमें 1.2 वर्गफुट से अधिक हिस्सा आवासीय परिसरों के लिए है। वित्त वर्ष 2025 में ब्रिगेड ने चेन्नई में 30 लाख वर्गफुट से अधिक आवासीय परियोजनाएं और करीब 10 लाख वर्गफुट वाणिज्यिक परियोजनाओं शुरू करने की योजना बनाई है।

First Published : June 12, 2024 | 9:48 PM IST