कंपनियां

धुंधले बाहरी परिवेश में घरेलू मांग बढ़ाने के लिए बजट एक अवसर: Tata Motors Group CFO

बालाजी ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर चर्चा में कहा कि अच्छे त्योहारी मौसम के बाद कई कारकों की वजह से मांग कमजोर रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 30, 2025 | 8:19 AM IST

टाटा मोटर्स के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पीबी बालाजी ने बुधवार को कहा कि बाहरी वातावरण बेहद धुंधले होने की स्थिति में मांग को बढ़ाने और घरेलू वृद्धि तेज करने के लिए केंद्रीय बजट में उपभोग बढ़ाने वाले उपायों पर विचार किया जा सकता है।

बालाजी ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर चर्चा में कहा कि अच्छे त्योहारी मौसम के बाद कई कारकों की वजह से मांग कमजोर रही है। इसमें नकदी की तंग स्थिति और बाजार की स्थिति का ‘बहुत अच्छा नहीं होना जैसे कारक शामिल हैं। हालांकि यह संकट जैसी स्थिति नहीं है।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के आम तौर पर मजबूत रहने और सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे में निवेश के प्रभाव के कारण आगे चलकर मांग में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर (बजट में) उपभोग (बढ़ाने) के उपाय भी किए जाते हैं तो इससे बाहरी हालात बहुत बेहतर नहीं होने की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।’’ बालाजी ने कहा, ‘‘यदि बाहरी क्षितिज पर काफी बादल हैं तो वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए हमारे आंतरिक उपभोग का ध्यान रखने से बेहतर क्या हो सकता है?’’ उन्होंने कहा कि तनाव को दूर करने और वृद्धि को ‘टर्बोचार्ज’ करने के लिए बजट में जो कुछ भी किया जा सकता है, उसका स्वागत किया जाएगा।

First Published : January 30, 2025 | 8:18 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)