कंपनियां

चेन्नई की कंपनी ने भारत की पहली स्वदेशी MRI प्रणाली बनाई

भारत का चिकित्सा उपकरण उद्योग बहुत हद तक आयात पर निर्भर है और अनुमान है कि 80 से 85 फीसदी उपकरण दूसरे देशों से आते हैं।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- May 27, 2024 | 10:28 PM IST

चेन्नई मुख्यालय वाली फिशर मेडिकल वेंचर्स (FMVL) ने आयातित उपकरणों पर देश की निर्भरता कम करने के उद्देश्य से स्वदेशी मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI System) प्रणाली तैयार की है और इसे हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी होने का दावा भी किया है।

कंपनी अपनी मेडिकल इमेजिंग और चिकित्सा प्रौद्योगिकी पेशकश को और वृहद करने के लिए अधिग्रहण और निवेश करने के लिए तैयार है।

भारत का चिकित्सा उपकरण उद्योग बहुत हद तक आयात पर निर्भर है और अनुमान है कि 80 से 85 फीसदी उपकरण दूसरे देशों से आते हैं। इसी निर्भरता के कारण हर साल 63,200 करोड़ रुपये का आयात होता है।

फिशर एमवीएल अब उच्च तकनीक उद्यमों की खरीद और निवेश के प्रति सक्रिय हो गई है। कंपनी अब उन कंपनियों के अधिग्रहण और निवेश की तरफ देख रही है जो कंपनियां सीटी स्कैनर, एआई आधारित एक्सरे उपकरण, टेलिरेडियोलॉजी समाधान और उन्नत डायग्नोस्टिक क्षेत्र में हैं।

इस विस्तार का उद्देश्य फिशर एमवीएल के पोर्टफोलियो में विविधता लाना और पॉइंट-ऑफ-केयर सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ डायग्नोस्टिक समाधान बाजार में अपनी पेशकशों को बढ़ाना है।

कंपनी अब नवोन्मेष को अपनाकर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को समय पर और सटीक निदान के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस होना चाहती है, जिससे रोगी देखभाल और परिणामों में वृद्धि हो।

First Published : May 27, 2024 | 10:13 PM IST