कंपनियां

सेमीकंडक्टर तेजी के बीच एनालॉग डिवाइसेज के लिए भारत प्रमुख आरएंडडी केंद्र: कंपनी

भारत में सेमीकंडक्टर के अवसर के बारे में प्रसाद ने कहा कि कंपनी इंजीनियरिंग प्रतिभा में भारी निवेश जारी रखने की योजना बना रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 19, 2024 | 2:46 PM IST

वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनी एनालॉग डिवाइसेज (एडीआई) भारत को अपने प्रमुख शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र के रूप में देखती है।

कंपनी के एक प्रमुख अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह देश को न केवल इंजीनियरिंग प्रतिभा के लिए, बल्कि एक उभरते बाजार अवसर के रूप में भी मान्यता देते हैं। एनालॉग डिवाइसेज का बेंगलुरू स्थित आरएंडडी केंद्र वैश्विक रूप से सबसे बड़े केंद्रों में से एक है।

एनालॉग डिवाइसेज इंडिया (एडीआई) के भारत में प्रमुख एवं वरिष्ठ निदेशक श्रीनिवास प्रसाद ने पीटीआई-भाषा कहा, ”हम भारत को एनालॉग डिवाइस के लिए प्रमुख रणनीतिक आरएंडडी स्थलों में से एक के रूप में देख रहे हैं, और बेंगलुरु वैश्विक स्तर पर हमारे सबसे बड़े आरएंडडी केंद्रों में से एक है।”

उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि एनालॉग डिवाइस में बनने वाली लगभग हर चिप में, एडीआई इंडिया ने किसी न किसी तरह से भूमिका निभाई होगी।”

भारत में सेमीकंडक्टर के अवसर के बारे में प्रसाद ने कहा कि कंपनी इंजीनियरिंग प्रतिभा में भारी निवेश जारी रखने की योजना बना रही है। साथ ही कंपनी भारत में मौजूद अपार बाजार अवसरों की तलाश भी कर रही है।

First Published : October 19, 2024 | 2:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)