कुकी मैन ब्रांड की निर्माता कंपनी आस्ट्रेलियन फूड्स अगले एक वर्ष में भारत में अपने स्टोरों की संख्या दोगुनी करने के अभियान में लग गई है।
कंपनी अपने फ्रैंचाइजी स्टोरों के जरिये कुकीज के विशिष्ट रिटेलिंग मॉडल की राह पर चल रही है। कूकी मैन के उत्पाद किसी अन्य आउटलेट में नहीं बेचे जाते हैं और इसके फ्रेंचाइजी स्टोर केवल मॉल में ही स्थित हैं।
आस्ट्रेलियन फूड्स के अध्यक्ष पट्टाभी रामा राव ने कहा, ‘फिलहाल हम 17 शहरों में 35 स्टोर चला रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 60 स्टोरों के साथ 24 शहरों में अपनी जगह बना लेंगे। हम तंदूर से ताजा कुकीज की डिलीवरी चाहते हैं। इसके लिए हमें अपने स्टोरों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में चार और शृंखलाओं को शामिल करेंगे।’
कंपनी दूसरे दर्जे के शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति बना चुकी है और अब पहले दर्जे के शहरों में भी अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके स्टोर सिर्फ मॉल में ही मौजूद हैं। कंपनी अधिक भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग इलाके में अपने स्टोर स्थापित करना चाहती है।
अपने स्टोरों की संख्या दोगुनी करने के इस अभियान के जरिये कंपनी को अनुमान है कि उसका टर्नओवर 20 करोड़ रुपये से बढ़ कर 40 करोड़ रुपये हो जाएगा। कूकी मैन 420 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 900 रुपये प्रति किलोग्राम की शृंखला में उत्पाद मुहैया कराती है।