कंपनियां

CRED का राजस्व 66 प्रतिशत बढ़ा

बेंगलूरु की कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान 66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,473 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है जो पिछले वर्ष 1,484.6 करोड़ रुपये था।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- September 30, 2024 | 10:52 PM IST

फिनटेक क्षेत्र की कंपनी क्रेड ने वित्त वर्ष 2024 में अपने परिचालन घाटे में गिरावट दर्ज की है और यह घटकर 609 करोड़ रुपये रह गया है जो वित्त वर्ष 23 के 1,024 करोड़ रुपये की तुलना में खासा कम है। बेंगलूरु की कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान 66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,473 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है जो पिछले वर्ष 1,484.6 करोड़ रुपये था।

कंपनी के घाटे में यह भारी गिरावट और राजस्व में इजाफा इसलिए हुआ क्योंकि इसका विपणन व्यय 36 प्रतिशत तक कम हुआ है और मासिक लेनदेन करने वाले इसके उपयोगकर्ताओं (एमटीयू) में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कंपनी के 1.1 करोड़ ग्राहक हैं। क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह ने कहा, ‘होता यह है कि जब राजस्व में वृद्धि होने लगती है तो आपके लिए यह जरूरी नहीं है कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं या ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विपणन पर उतना ही खर्च करें। ऐसा इसलिए कि आपने ब्रांड बनाया है, उस पर पहले से निवेश किया है और अब प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) हासिल करने में सक्षम होने का चक्र तैयार किया है।’

First Published : September 30, 2024 | 10:52 PM IST