Dabur India Q1FY24 results: डाबर इंडिया ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में 456.61 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है। डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.5 फीसदी बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 441.06 करोड़ रुपये था।
कंपनी का नेट प्रॉफिट 55.9 फीसदी बढ़ा। Q4FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 292.76 करोड़ रुपये था।
Q1FY24 के लिए ऑपरेशन से रेवेन्यू 10.91 फीसदी बढ़कर 3,130.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,822.43 करोड़ रुपये था।
तिमाही आधार पर, ऑपरेशन से रेवेन्यू 16.9 फीसदी बढ़ा। Q4FY23 में यह 2,677.80 करोड़ रुपये था।
Q1FY24 के लिए कुल आय सालाना आधार पर 2,922.98 करोड़ रुपये की तुलना में 10.85 फीसदी बढ़कर 3,240.25 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर, कुल आय 15.78 फीसदी बढ़ी है। Q4FY23 में यह 2,798.52 करोड़ रुपये था।
Also read: Adani Enterprises Q1 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 44 प्रतिशत उछला, स्टॉक भी चमका
डाबर इंडिया के CEO मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘हम अपने डिस्ट्रीब्यूशन फुटप्रिंट को बढ़ाकर बेहतर बाजार कार्यान्वयन की अपनी रणनीति के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि हम अपने पावर ब्रांडों के लिए विकास को गति देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने अधिक दक्षता हासिल करने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं और इसका लाभ उच्च निवेश के रूप में वापस मिला है। हमारे मीडिया खर्च में कंसोलिडेटेड बिजनेस में 30 फीसदी और भारतीय बिजनेस में 28 फीसदी की वृद्धि हुई।’
पिछले महीने कंपनी ने घोषणा की थी कि उसके पोर्टफोलियो में अब 17 ब्रांड शामिल हैं जिनकी बिक्री 100 से 500 करोड़ रुपये के बीच है।
कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पांच अतिरिक्त ब्रांड, जिनमें हनीटस, रियल ड्रिंक्स, ओडोमोस और डाबर हर्बल शामिल हैं, ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री पार कर ली है।