कंपनियां

Daikin India एक अरब डॉलर की कंपनी बनी, तीन साल में कारोबार दोगुना होने की उम्मीद

Published by
भाषा
Last Updated- May 07, 2023 | 9:57 PM IST

एयर कंडीशनर (AC) कंपनी दाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया (Daikin India) ने वित्त वर्ष 2022-23 में एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कंपनी का अगले तीन साल में दो अरब डॉलर की फर्म बनने का लक्ष्य है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कंवलजीत जावा ने यह बात कही।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में कारोबार 8,860 करोड़ रुपये रहा था। जावा ने बताया कि कंपनी अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए भारत में बहुत संभावनाएं देख रही है और अगले तीन वर्षों में अपना कारोबार दो अरब डॉलर या 16,350 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद जता रही है।

Daikin India ठंडक देने वाले उत्पाद बेचने वाली एक अरब डॉलर की दूसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी वोल्टास (Voltas) ने बीते वित्त वर्ष में 9,667 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

Also Read: AC Sales: AC कंपनियों के छूटे पसीने, तापमान गिरने से अप्रैल में बिक्री 15 फीसदी घटी

इस संबंध में जावा ने कहा, ‘हां, हम अब एक अरब डॉलर की कंपनी बन गए हैं।’ जापान की दाइकिन इंडस्ट्रीज (Daikin Industries) के पूर्ण स्वामित्व वाली यह कंपनी वाणिज्यिक और आवासीय AC की प्रमुख वैश्विक विनिर्माता है और भारत में अब तक 2,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

First Published : May 7, 2023 | 4:46 PM IST