कंपनियां

Decathlon रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार के लिए अगले पांच वर्षों में भारत में 10 करोड़ यूरो का करेगा निवेश

डिकेथलॉन इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शंकर चटर्जी ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले तीन से पांच वर्षों में उसका कारोबार दोगुना हो जाएगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 21, 2024 | 10:20 PM IST

स्पोर्ट्स सामान बनाने वाली फ्रांस की कंपनी डिकैथ्लॉन ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए अगले पांच साल में 10 करोड़ यूरो (करीब 900 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। इस समय 127 स्टोरों के नेटवर्क के साथ इस रिटेलर ने हर साल 10-15 नए स्टोर जोड़कर 90 शहरों में यह संख्या 190 पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अपनी डिजिटल पहुंच बढ़ाने की भी योजना बनाई है।

कंपनी अगले पांच साल में अपना राजस्व भी दोगुना करना चाहती है। डिकैथ्लॉन इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी शंकर चटर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने पिछले साल भारत में करीब 50 करोड़ यूरो का राजस्व कमाया था।

चटर्जी ने कहा, ‘भारत एक गतिशील और तेजी से बढ़ता बाजार है, जहां खेल संस्कृति का बोलबाला है। यह निवेश देश की क्षमता में हमारे अटूट विश्वास और इसके आर्थिक विकास में योगदान की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। यह निवेश हमें अधिक लोगों तक पहुंचने और खेलों का संपूर्ण अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।’

रिटेलर का लक्ष्य भारत को एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में मजबूत बनाना है तथा 2026 तक देश में बेचे जाने वाले अपने कुल माल का 85 प्रतिशत निर्माण भारत में करना है जो इस समय 68 प्रतिशत है।

First Published : August 21, 2024 | 2:20 PM IST