कंपनियां

Paytm के शेयर पर आज रहेगा फोकस, Antfin ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है 3.6% हिस्सेदारी

इस डील के माध्यम से करीब 2.27 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। बता दें कि ANTFIN की पेटीएम में 13.49 फीसदी की हिस्सेदारी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 25, 2023 | 9:51 AM IST

Paytm Share Today: आज यानी शुक्रवार को फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। खबरों के अनुसार,  जैक मा द्वारा स्थापित एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम में 3.6 फीसदी हिस्सेदारी या 23 मिलियन शेयर बेच सकती है।

24 अगस्त को गिरे थे Paytm के शेयर

पटीएम के शेयर गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ 904.45 रुपये पर भाव पर बंद हुए था।

आज रहेगा Paytm के शेयर पर फोकस

शेयर बाजार में आज Paytm के शेयरों पर निवेशकों की निगाह रहेगी, क्योंकि ANTFIN करीब 3.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है।  इस डील के माध्यम से करीब 2.27 करोड़ Paytm Share की बिक्री होगी। बता दें कि ANTFIN की पेटीएम में 13.49 फीसदी की हिस्सेदारी है।

ऐसी संभावना है कि यह डील 880.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है, जो कि गुरुवार के समापन मूल्य से 2.7 प्रतिशत की छूट पर है। सिटीग्रुप को इस सौदे के लिए ब्रोकर नियुक्त किया गया है, जिसका मूल्य कथित तौर पर लगभग 234 मिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिरावट के साथ खुल सकता है शेयर बाजार, ग्लोबल मार्केट में बिकवाली

Bernstein ने दी रेटिंग

Paytm के कारोबार को देखते हुए  ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस बर्नस्‍टीन (Bernstein) ने  कवरेज शुरु कर दी है। साथ ही कंपनी के शेयर पर आउटपरफॉर्म (Outperform) की रेटिंग दी है। साथ ही शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 1100 रुपये का अपसाइड टारगेट भी दिया है।

पेटीएम हाल ही में खबरों में था जब इसके संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली विदेशी इकाई – रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी (Resilient Asset Management B.V.) के माध्यम से न्यू ऐज कंपनी में 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी के साथ एक समझौता किया। इस डील के बाद एंटफिन पेटीएम में सबसे बड़ा शेयरधारक नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: कारोबार की संभावनाएं बेहतर होने के बावजूद IT सेक्टर पर कर्मचारियों की ऊंची लागत का दबाव: विश्लेषक

First Published : August 25, 2023 | 9:51 AM IST