कंपनियां

Adani के समर्थन में आगे आए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री एबॉट, कही ये बात

Published by
भाषा
Last Updated- March 02, 2023 | 5:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट गुरुवार को अदाणी समूह के समर्थन में आगे आए। उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनकी कंपनी के लिए उनके मन में बहुत अधिक सम्मान है।

एबॉट को उनके देश में अदाणी समूह की कोयला खदान परियोजनाओं का समर्थक माना जाता है। उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में अदाणी समूह की कारमाइकल कोयला खदान परियोजना के खिलाफ एक अदालत के फैसले की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि संबंधित नियामक समूह पर लगे आरोपों के संबंध में ‘अपना काम करेंगे।’

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर शेयर की कीमतों में हेराफेरी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अदाणी समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है, हालांकि इसके बावजूद उसकी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट हुई।

एबॉट ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘अदाणी और उनके समूह के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।’ उन्होंने कहा कि अदाणी की कारमाइकल खदानों से उत्पादित कोयला ‘निश्चित रूप से भारत में विद्युतीकरण को बढ़ावा देगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अदाणी खदान के पक्ष में हूं। मैं अदाणी और उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारतीयों को बिजली और ऑस्ट्रेलिया को रोजगार और समृद्धि देने के लिए बहुत कुछ किया।’

First Published : March 2, 2023 | 5:03 PM IST