कंपनियां

Grasim का राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 28,638 करोड़ रुपये हुआ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 14, 2023 | 11:23 PM IST

Aditya Birla group की Grasim Industries ने आज दिसंबर तिमाही के अपने समेकित राजस्व (consolidated revenue) में 17 प्रतिशत के इजाफा की घोषणा की, जो बढ़कर 28,638 करोड़ रुपये हो गया है। कर के बाद इसका लाभ (PAT) 44 प्रतिशत बढ़कर 2,516 करोड़ रुपये हो गया है, जो मुख्य रूप से इसकी सहायक कंपनियों – UltraTech Cement और Aditya Birla Capital के मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित रहा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वैश्विक मांग में कमी और भारत में लचीली मांग की स्थिति के कारण इंडोनेशिया से भारत में कम दामों पर निर्यात में इजाफा हुआ है। इसके अलावा इन आयातों पर भारत में शून्य आयात शुल्क ने घरेलू कीमतों पर दबाव बनाया।

कंपनी ने कहा कि कच्चे माल की कीमतें अ​धिक स्तर पर बनी हुई हैं और विस्कोस फिलामेंट यार्न (VFY) कारोबार के अच्छे प्रदर्शन से विस्कोस कारोबार के राजस्व में आई पांच फीसदी की गिरावट की भरपाई हुई है।

रसायन कारोबार का राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर 2,582 करोड़ रुपये हो गया और एबिटा आठ प्रतिशत गिरकर 488 करोड़ रुपये रह गया क्योंकि वि​शिष्ट केमिकल्स सेगमेंट में आमदनी सामान्य रही।

अपने निवेश के संबंध में कंपनी ने कहा कि उसने 1,817 करोड़ रुपये खर्च किए, जो उसके पेंट कारोबार पर कुल नियोजित परिव्यय का 18 प्रतिशत है। चालू वित्त वर्ष के नौ महीने में अन्य सभी कारोबारों में कुल पूंजीगत खर्च 1,370 करोड़ रुपये रहा।

First Published : February 14, 2023 | 7:25 PM IST