कंपनियां

Hero Motocorp Q2 Results: दोपहिया वाहन कंपनी का 47.6 प्रतिशत बढ़ा नेट मुनाफा, राजस्व में भी हुआ इजाफा

Hero Motocorp का कुल खर्च साल भर पहले के 8,292.25 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 8,385.5 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 01, 2023 | 6:40 PM IST

देश की अग्रणी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47.6 प्रतिशत बढ़कर 1,007.04 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

बीती तिमाही में राजस्व बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 682.28 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई-सितंबर, 2023 में कंपनी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 9,533.07 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 9,158.23 करोड़ रुपये थी।

इसी अवधि में कंपनी का कुल खर्च साल भर पहले के 8,292.25 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 8,385.5 करोड़ रुपये हो गया।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने कहा कि त्योहारी मौसम में मजबूत मांग रहने से उपभोक्ताओं का भरोसा फिर से लौटने के संकेत मिल रहे हैं। इस तिमाही में कंपनी ने कुल 14.16 लाख दोपहिया वाहन बेचे।

First Published : November 1, 2023 | 6:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)