Hi-Tech Pipes Q1 Results: स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 18.05 करोड़ रुपये रहा। कंपली का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में शुद्ध लाभ 8.03 करोड़ रुपये था।
हाई-टेक पाइप्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 35 प्रतिशत बढ़कर 866.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 642.16 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर कंपनी ने 15.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 6.58 करोड़ रुपये था।
एकल आधार पर राजस्व 723.44 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 520.25 करोड़ रुपये था। हाई-टेक पाइप्स छह एकीकृत विनिर्माण सुविधाओं का स्वामित्व और संचालन करती है, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 7,50,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। कंपनी की दिसंबर अंत तक अपनी कैप्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता को भी बढ़ाकर 13.5 मेगावाट करने की योजना है।