फैशन क्षेत्र की ई-कॉमर्स फर्म नायिका (Nykaa) ने पी. गणेश को अपना नया मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) और राजेश उप्पलपति को अपना मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया है। इसके अलावा तकनीक, वित्त, कारोबार और मार्केटिंग में कई नए वरिष्ठ अधिकारियों को ‘इसके विकास के अगले चरण की अगुआई’ के लिए नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।
कंपनी ने कहा कि ये नए अधिकारी मौजूदा नेतृत्व में शामिल होंगे, जिनकी संख्या अब 50 से ज्यादा है तथा कंपनी के विकास के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में योगदान करेंगे।
टैफे ग्रुप, पिडीलाइट इंडस्ट्रीज और गोदरेज ग्रुप जैसी कंपनियों में CFO के रूप में काम करने के बाद गणेश अब Nykaa के लिए वित्त का नेतृत्व करेंगे। इसी तरह उप्पलपति CTO के रूप में Nykaa में शामिल होने से पहले एमेजॉन (Amazon) में 20 साल के कार्यकाल के बाद इंट्यूइट में काम किया था।
Also Read: JSW की नजर EV मार्केट पर, चीनी कंपनियों संग बात कर कंपनी बना रही ये प्लान
इनके अलावा अभिषेक अवस्थी, ईश्वर पेरला, ध्रुव माथुर और अमित कुलश्रेष्ठ मौजूदा तकनीकी नेतृत्व टीम में शामिल हुए हैं, जबकि सुजीत जैन कानूनी और नियामक अधिकारी के रूप में शामिल हुए हैं। टीवी वेंकटरामन पर आंतरिक ऑडिट और जोखिम प्रबंधन चार्टर की जिम्मेदारी होगी।