कंपनियां

HPCL Q2 Results: मुनाफा 98% घटकर ₹142.67 करोड़ पर आया, इनकम में भी आई गिरावट

एचपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 5,826.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 25, 2024 | 2:52 PM IST

HPCL Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL ) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 97.5 प्रतिशत लुढ़क कर 142.67 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रिफाइनरी और विपणन मार्जिन घटने से लाभ कम हुआ है।

एचपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 5,826.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। तिमाही आधार पर भी कंपनी का शुद्ध लाभ घटा है। चालू वित्त वर्ष अप्रैल-जून अवधि में कंपनी को 633.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

रिफाइनरी समेत ईंधन खुदरा कारोबार से समीक्षाधीन अवधि में कर-पूर्व आय घटकर 1,285.96 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 6,984.60 करोड़ रुपये थी।

एचपीसीएल और सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य ईंधन खुदरा कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पिछले साल लागत में गिरावट के बावजूद पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों को स्थिर रखने से असाधारण लाभ कमाया था।

First Published : October 25, 2024 | 2:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)