कंपनियां

Q3 में कंस्ट्रक्शन कंपनी को हुआ ₹80 करोड़ का मुनाफा, ऑर्डर बुक ₹16,396 करोड़ के पार

Q3 FY25 में पटेल इंजीनियरिंग का मुनाफा 14.49% बढ़कर ₹80.42 करोड़ हुआ, जबकि कंपनी की ऑर्डर बुक ₹16,396 करोड़ तक पहुंच गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 12, 2025 | 9:12 PM IST

पटेल इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार को 4.51% बढ़कर ₹46.34 पर पहुंच गए। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा Q3 FY25 में 14.49% बढ़कर ₹80.42 करोड़ हो गया, जो Q3 FY24 में ₹70.24 करोड़ था।

कमाई और लाभ में बढ़ोतरी

Q3 FY25 में कंपनी का ऑपरेशन से मिलने वाला रेवेन्यू 13.61% बढ़कर ₹1,205.5 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,061 करोड़ था। कर पूर्व लाभ (PBT) 9% बढ़कर ₹89.47 करोड़ पहुंच गया, जो Q3 FY24 में ₹82.08 करोड़ था।

कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास व परिशोधन से पहले की कमाई) सालाना आधार पर 29.48% बढ़कर ₹184 करोड़ हो गया। ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन Q3 FY25 में 15.26% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13.39% था।

बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में तेजी

कंपनी ने इस तिमाही हाइड्रोपावर, सिंचाई और टनलिंग जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में जबरदस्त काम किया। इससे भारत की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को और मजबूती मिली है।

ऑर्डर बुक और कर्ज की स्थिति

31 दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास ₹16,396 करोड़ के ऑर्डर थे। साथ ही इस दौरान कंपनी का कुल कर्ज ₹1,422.4 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹1,885.5 करोड़ था।

कंपनी की एमडी कविता शिर्वाइकर का कहना है, “हमारी टीम की मेहनत और रणनीतिक प्लानिंग से हमें शानदार नतीजे मिले हैं। हम प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा कर रहे हैं और आने वाले समय में ग्रोथ को और मजबूत करेंगे!”

सीएफओ राहुल अग्रवाल भी कंपनी के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “हमारी मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन हमें नए प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का मौका देती है। हम आगे भी अपने निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न देने की कोशिश करेंगे।”

पटेल इंजीनियरिंग के बारे में

पटेल इंजीनियरिंग एक निर्माण कंपनी है, जो हाइड्रोपावर और सिंचाई परियोजनाओं में विशेषज्ञता रखती है। यह बांध, पुल, टनल, सड़कें, औद्योगिक ढांचे और अन्य भारी सिविल इंजीनियरिंग कार्यों का निर्माण करती है।

First Published : February 12, 2025 | 9:08 PM IST