इंडियाबुल्स की छत्तीसगढ़ में बिजली परियोजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:47 PM IST

इंडियाबुल्स पावर सर्विसेज ने छत्तीसगढ़ में 1600 मेगावाट वाली भइयाथन विद्युत परियोजना और 35 करोड़ टन के कोयला ब्लॉक के लिए ठेका हासिल कर लिया है।


कंपनी ने इस परियोजना से तैयार होने वाली बिजली में से 65 प्रतिशत की बिक्री के लिए 0.81 रुपये प्रति केडबल्यूएच के हिसाब से बोली लगाई। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज द्वारा प्रवर्तित वेदांत समूह ने 0.882 रुपये प्रति केडबल्यूएच और जीएमआर ने 0.885 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच की बोली लगाई थी। परियोजना से उत्पादित बिजली का केवल 35 प्रतिशत हिस्सा व्यावसायिक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रिलायंस पावर और टाटा पावर समेत लगभग 10 प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनियां पिटहेड कोयले पर आधारित इस परियोजना के लिए प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं।


इंडियाबुल्स पावर सर्विसेज ने अपनी परियोजनाओं के लिए एलएन मित्तल और फारालोन कैपिटल से 28.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचकर 1600 करोड़ रुपये जुटाए। इंडियाबुल्स पावर सर्विसेज महाराष्ट्र में 3960 मेगावाट क्षमता के दो बड़े विद्युत संयंत्र तैयार कर रही है।

First Published : March 20, 2008 | 12:28 AM IST