कंपनियां

Indiabulls Real Estate का घाटा बढ़कर 236.77 करोड़ रुपये हुआ

Published by
भाषा
Last Updated- February 12, 2023 | 10:22 AM IST

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड ने कम आय होने की वजह से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 236.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।

इसके मुताबिक, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 87.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 355.59 करोड़ रुपये से घटकर 148.47 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी का शुद्ध घाटा 231.81 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में शुद्ध घाटा 76.53 करोड़ रुपये था।

मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में उसकी कुल आय घटकर 515.55 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,268.87 करोड़ रुपये थी।

First Published : February 12, 2023 | 10:22 AM IST