उद्योग

‘चतुर्थी ई-बाजार’ के जरिये बेचेंगे अपने उत्पाद, गोवा सरकार ने किया ये ऐलान

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 2023 में ‘चतुर्थी ई-बाजार’ की शुरुआत की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 28, 2024 | 10:59 PM IST

गोवा सरकार ने गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले देश भर में खाद्य और हस्तशिल्प उत्पादों को बेचने के लिए स्वयं सहायता समूहों (SHG) को डिजिटल मंच प्रदान करने वाली अपनी महत्वाकांक्षी पहल ‘चतुर्थी ई-बाजार’ को जारी रखने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 2023 में ‘चतुर्थी ई-बाजार’ की शुरुआत की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

सावंत ने कहा, ‘स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ऐसे खाद्य पदार्थ तैयार करती थीं, जिनकी गणेश चतुर्थी त्योहार में खूब मांग होती है, लेकिन उन्हें इन उत्पादों के विपणन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।’

उन्होंने कहा, ‘तब राज्य सरकार ने ऐसी योजना लाने का निर्णय किया, जो ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन मंचों के माध्यम से मुख्यधारा के बाजारों से जोड़ सके।’

उन्होंने कहा कि इस पहल को और व्यापक बनाने के वास्ते स्वयं सहायता समूहों को इस मंच से हस्तशिल्प उत्पाद आदि भी बेचने की अनुमति दी गई। पिछले वर्ष इस पहल की रूपरेखा योजना एवं सांख्यिकी निदेशालय ने तैयार की थी और जिस तरह से इसे पसंद किया गया उसने निदेशालय को हैरानी में डाल दिया था।

First Published : August 28, 2024 | 10:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)