उद्योग

क्विक कॉमर्स की सफलता खुदरा दुकानदारों के लिए चुनौती, राजनीतिक मुद्दा बन सकता है: उदय कोटक

उदय कोटक ने भारतीय कारोबार क्षेत्र को स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यापार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनने के लिए किया प्रोत्साहित; स्विगी की लिस्टिंग के बाद क्विक कॉमर्स का बढ़ता प्रभाव च

Published by
भाषा   
Last Updated- November 14, 2024 | 11:00 PM IST

वित्तीय सेवा क्षेत्र के दिग्गज उदय कोटक ने गुरुवार को कहा कि क्विक कॉमर्स कारोबार की सफलता खुदरा दुकानदारों के लिए चुनौती बन गई है और यह राजनीतिक मुद्दा बनेगा। सीएनबीसी टीवी 18 द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटक ने भारतीय कारोबार क्षेत्र को ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यापार’ में अधिक प्रतिस्पर्धी बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, ‘क्विक कॉमर्स ने स्थानीय खुदरा विक्रेता के लिए चुनौती पेश की है और यह चुनौती राजनीतिक मोर्चे पर भी आएगी।’ इससे एक दिन पहले ही त्वरित वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्विगी शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है।

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक व गैर-कार्यकारी निदेशक ने कहा कि भारत दुनिया का अनूठा देश है, जहां त्वरित सेवा सफल रही है, जबकि दुनिया के अन्य हिस्सों में यह मॉडल उतना प्रभावी नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है, जहां भारतीय नवाचार जमीनी स्तर पर काम कर रहा है।

First Published : November 14, 2024 | 11:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)