प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
टाटा समूह की लक्जरी वाहन कंपनी जेएलआर का लक्ष्य अगले तीन से चार वर्ष में भारत में अपना कारोबार दोगुना करने का है। जगुआर-लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि यह लक्ष्य उत्पादों के विस्तार और बिक्री नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से हासिल किया जाएगा।
जेएलआर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 6,183 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कंपनी का मानना है कि भारत में लक्जरी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और जेएलआर इस मांग को पूरा करने की कोशिश कर रही है।
अंबा ने कहा कि अगले तीन-चार वर्षों में बिक्री की मात्रा और राजस्व दोनों के संदर्भ में कारोबार दोगुना होने की उम्मीद है। कंपनी 2030 तक भारत में अपने बिक्री नेटवर्क को दोगुना करके लगभग 50 आउटलेट तक पहुंचाने की योजना बना रही है। इस दौरान राजकोट, गोवा और नागपुर जैसे नए शहरों में डीलरशिप खोली जाएंगी। जेएलआर भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) और परंपरागत इंजन वाले दोनों तरह के मॉडल उतारने की तैयारी में है।