कंपनियां

Disney के अगले चेयरमैन होंगे जेम्स गॉर्मन, नए सीईओ की भी तलाश शुरू

इसके साथ ही डिज्नी ने कहा कि वह 2026 की शुरुआत में अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नाम की भी घोषणा कर सकती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 22, 2024 | 6:23 AM IST

मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी द वॉल्ट डिज्नी ने मॉर्गन स्टेनली के जेम्स गॉर्मन को अपना नया चेयरमैन नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। गॉर्मन अगले साल की शुरुआत में डिज्नी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह मार्क पार्कर की जगह लेंगे जो नौ साल तक डिज्नी के निदेशक मंडल में रहने के बाद पद छोड़ रहे हैं।

इसके साथ ही डिज्नी ने कहा कि वह 2026 की शुरुआत में अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नाम की भी घोषणा कर सकती है। गॉर्मन वर्तमान में डिज्नी की उत्तराधिकार योजना समिति के अध्यक्ष हैं। वह इस समय मॉर्गन स्टेनली में कार्यकारी चेयरमैन हैं लेकिन साल के अंत में इस पद से हट जाएंगे।

Also read: संवत 2081 में कीमती धातुओं का बाजार, सोने-चांदी की चमक कितनी रहेगी कायम ?

गॉर्मन इससे पहले 2010 से 2023 तक मॉर्गन स्टेनली के सीईओ और 2012 से 2023 तक चेयरमैन रह चुके हैं। डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर ने बयान में कहा, ‘‘निदेशक मंडल को गॉर्मन की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से काफी लाभ हुआ है। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे अगले चेयरमैन हैं।’’ गॉर्मन ने बयान में कहा कि 2026 में डिज्नी के अगले सीईओ का नाम तय करने के लिए आंतरिक और बाहरी उम्मीदवारों की समीक्षा जारी है।

First Published : October 22, 2024 | 6:23 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)