कंपनियां

Jindal Stainless: हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट के 2024 तक चालू होने की संभावना- MD

Published by
भाषा
Last Updated- March 12, 2023 | 3:39 PM IST

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) के प्रबंध निदेशक (MD)अभ्युदय जिंदल ने कहा है कि ‘ReNew’ के साथ साझेदारी में 300 मेगावाट की हाइब्रिड प्रोजेक्ट अगले 18 महीनों में चालू होने की उम्मीद है।

JSL ने दिसंबर 2022 में प्रस्तावित 300 मेगावाट की हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए रीन्यू के साथ साझेदारी की थी।

प्रोजेक्ट की समयसीमा के बारे में पूछने पर जिंदल ने कहा, ”हम (JSL और ReNew) समझौते की राह पर हैं। यह परियोजना 300 मेगावाट की है। परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पहले ही पूरा हो चुका है।” उन्होंने कहा कि यह परियोजना अगले डेढ़ साल में चालू होगी।

कंपनी की हाइड्रोजन परियोजना पर उन्होंने कहा कि इसके इस साल जुलाई में चालू होने की उम्मीद है। देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील कंपनी ने ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट स्थापित करने के लिए अगस्त 2022 में हाइजेनको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Hygenco India Private Limited) के साथ साझेदारी की थी।

उन्होंने कहा, ”ये पहल ताप ऊर्जा आधारित विनिर्माण तंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) विकल्पों को अपनाने के हमारे मिशन का हिस्सा हैं।

First Published : March 12, 2023 | 3:38 PM IST