कंपनियां

Jindal Stainless Q3 results: कंपनी का मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 692.33 करोड़ रुपये हुआ

Jindal Stainless Q3 results : तीसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व 9,127.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 9,062.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 18, 2024 | 11:06 PM IST

Jindal Stainless Q3 results: चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जिंदल स्टेनलेस का समेकित शुद्ध लाभ 39.15 प्रतिशत बढ़कर 692.33 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 497.51 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व 9,127.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 9,062.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

तिमाही आधार पर मुनाफा 10.59 प्रतिशत तक घट गया और राजस्व में 6.83 प्रतिशत की कमी आई। जिंदल स्टेनलेस के बोर्ड ने स्पेन ​​स्थित सहायक इकाई आइबरजिंदल एस एल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने जिंदल कोक में 26 प्रतिशत हिस्सा घटाने का भी निर्णय लिया है, क्योंकि यह कंपनी के मुख्य व्यवसाय का हिस्सा नहीं था।

बोर्ड ने पूर्णकालिक निदेशक तरुण कुमार खुलबे को पदोन्नत कर मुख्य कार्या​धिकारी बनाए जाने की भी घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2024 से प्रभावी है। जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा ​कि स्टेनलेस इस्पात बाजारों में वै​श्विक तौर पर मंदी के बावजूद घरेलू बाजार ने मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

First Published : January 18, 2024 | 11:06 PM IST